रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना– क्षेत्र के बांमरला गांव में मेघवाल समाज के जुगताराम मेघवाल की पत्नी हेती देवी का 8 मार्च 2024 को देहान्त हो गया था।आज उनके निवास स्थान पर बाहरवें पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन रखा गया। मृत्यु भोज को लेकर इस परिवार पर सामाजिक रूप से दबाव के उपरान्त भी परिवार के शिक्षक सदस्य हरीराम ने सरकार एवं सामाजिक संगठनों का हवाला देते हुवे मृत्यु भोज नहीं करने की ठान ली। कार्यक्रम की शुरुआत आगनुन्त मेहमानो ने दो मिनट का मौन रखते हुवे पुष्पांजली दी।
बाहरवें पर रिस्तेदारो के साथ साथ बाड़मेर एवं बालोतरा क्षेत्र के कई संगठनों के लोग बांमरला पहुंचे।
श्रद्वांजली सभा में बोलते हुए मघाराम मेघवाल पूर्व प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम ने सामाजिक कुरीतियों के साथ परिवार में बच्चों को शिक्षा में आगे आने की बात कही।
राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने शिक्षा में निवेश करने, कुरीतियों ओर अंधविश्वासों से दूर रहने, जरूरत मंद को सहयोग करने अध्ययन गौद योजना में धन लगाने, बाबा साहब की विचारधारा पर चल कर सकारात्मक सोच से परिवार ओर समाज को आगे बढाने की बात कही । साथ ही पन्ना परिवार द्वारा धोरीमना क्षेत्र में की गई पहल से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
सभा में उम्मेदसिंह चौहान सरपंच बांमरला, वेरसीराम वेंकट, अध्यापक विरधाराम बिश्नोई, डॉ अंबेडकर सेवा समिति धोरीमना के अध्यक्ष रीड़मलराम मेगवाल ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल श्याम ओगाला,समाजसेवी चेतन राम नमा धौलेश बौद्ध, धोरीमन्ना उपसरपंच प्रति निधी चनणाराम नामा,बाबुलाल नामा, धोरीमना,गोरधनराम बामनिया व्याख्याता कल्याणपुर ने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद की टीम ने परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं माला पहना कर सम्मान किया गया।
जो लोग सार्वजनिक मंचों पर तो मृत्यु भोज बन्द करने की बात करते है लेकिन अपने घर में आकर बड़े- बड़े भोज करते है जिससे परिवार की प्रतिष्ठा बढने की बजाय घटेगी । लेकिन अब समाज का युवा जाग चुका है युवा ओर सामाजिक चिंतक कुरीतियों का निराकरण मिलकर करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या मे आस पास गांवो एवं कस्बों के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन तूलछाराम अहंम्पा धोरीमना ने किया।यह जानकारी उप सरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा ने संवाददाता को दी।
