रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना/ डीपी न्यूज मीडिया। स्थानीय कस्बे की कृषि मंडी धोरीमना व्यापार संघ के सम्पूर्ण व्यापारियों ने मिलकर गौ माता को गर्मी के मौसम में तरबूज खिलाने का कार्य आज शुक्रवार को किया गया । जिसमें 3000, किलों तरबूज की गाड़ी मंगवाई एवं गौ माता कों तरबूज खिलाने का विशेष कार्य किया गया। इस अवसर पर धोरीमन्ना के व्यापारी वर्ग की उपस्थिति में पुण्य लाभ अर्जित किया गया । समाज सेवी कृषि मंडी व्यापार संघ सचिव महेंद्र राठी ने बताया कि गर्मी के मौसम में गौ वंश को राहत मिलेगी । यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।
