DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिक के साथ शुक्रवार को मारपीट की गई।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता गजानंद प्रजापत ने बताया कि विभाग द्वारा पचपदरा में जोधपुर रोड पर पेयजल आपूर्ति के दौरान, पेयजल सप्लाई चैक करने गये कनिष्ठ अभियंता जब जोधपुर रोड स्थित शक्ति रेजीडेन्सी पर अवैध पानी का बुस्टर जब्त करने गये तो धनश्याम खारवाल नामक व्यक्ति द्वारा कनिष्ठ अभियता राजेन्द्र कुमार मीणा के साथ मारपीट की। साथ ही सरकारी वाहन से बुस्टर उठाकर ले गया। इस पर कनिष्ठ अभियंता ने थानाधिकारी पचपदरा को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई।