DP NEWS MEDIA
मोतीसरा.स्थानीय स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीसरा में अध्ययनरत छात्र कैलाश कुमार सुपुत्र अचलाराम गर्ग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 वीं में 97% अंकों से उत्तीर्ण होकर मोतीसरा स्कूल का मान बढाने पर शनिवार को शिक्षकों ने साफा व माला पहनाकर बहुमान किया।
प्रिसिंपल मांगीलाल राजपुरोहित ने बताया कि छात्र कैलाश हमारे विद्यालय का शुरु से ही होशियार विद्यार्थी रहा है कैलाश ने अपने कुशल गुरुजनों के मार्गदर्शन से कक्षा दसवीं में भी सिवाना उपखंड स्तर पर टॉपर रहा था। इसबार कक्षा 12 वीं (कला वर्ग) में 97% से उत्तीर्ण होकर विद्यालय में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। व्याख्याता गोपीचंद गर्ग ने बताया कि छात्र कैलाश गर्ग से हमारे विद्यालय के और विद्यार्थी प्रेरित होंगे। इस दौरान राबाउप्रावि के प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत, प्रधानाध्यापक डाबली अचलाराम मेघवाल, कनिष्ठ सहायक सांवराराम, अध्यापक रमेश कुमार, तगाराम, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार मेघवाल, अचलाराम गर्ग, प्रवीण कुमार सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।
