डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा. माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के तत्वावधान में पेन इंडिया कैंपेन “हमारा संविधान हमारा सम्मान” पंच प्रण शपथ का आयोजन किया गया।
पंच प्रण के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष एम.आर. सुथार, हुकम सिंह राजपुरोहित (विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो न्यायलय), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के सचिव सिद्धार्थ दीप, खगेन्द्र कुमार शर्मा (पारिवारिक न्यायाधीश), राजन खत्री (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), रामचन्द्र चौहान (अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01), राजीव चौधरी (अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02), दिपांशु आर्य (न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्रीमती सोनल ललवाणी (अति० न्यायिक मजिस्ट्रेट) व सभी न्यायिक कर्मचारीगण व अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को मिटाने, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम “हमारा संविधान हमारा सम्मान” अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य न केवल न्यायपालिका के सदस्यों बल्कि पूरे देश के नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान पैदा करना है।

