डीपी न्यूज मीडिया
मोतीसरा – ग्राम पंचायत मोतीसरा में मंगलवार को जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर मोकलसर के संरक्षक, पर्यावरण प्रेमी एवं वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र “जीत” द्बारा ग्रीष्मकालीन में पंछियों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु अभियान “कोई परिंदा प्यासा न रहें” के तहत परिंदों के लिए मिट्टी के परिंडे लगाकर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई ,तथा नियमित रूप से ग्रीष्मकाल तक परिंदों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया।
ज्ञात हो कि हर वर्ष तापमान में उतार चढ़ाव के कारण गर्मी का प्रकोप हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है । इस भयंकर गर्मी में इंसान अपने अपने घरों में वातानुकूलित संसाधनो के आगे सुकून की तलाश करता हैं । लेकिन प्रकृत्ति को मनमोहक बनाने वाले पशु पक्षी अक्सर इन भयंकर गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर तड़पते रहते हैं । लेकिन बालिका विद्यालय के शिक्षक कुमार जितेन्द्र “जीत” हर वर्ष इन नन्हें परिंदों एवं पशुओं के लिए प्यास बुझाने का कार्य वर्ष भर करते आ रहे हैं । बीते दस वर्षो से पूरे वर्ष भर मिट्टी के परिंडे एवं अपने मोहल्ले में पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करते आ रहे हैं । ग्रामीणों ने जीत के मोटिवेशन सेंटर का आभार व्यक्त कहा कि यह अच्छी पहल और पुण्य का कार्य है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्ड जबराराम, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार पांचल, लाइन मेन गजेंद्र कुमार बामणिया, कांतिलाल हरिजन,मांगीलाल गर्ग, किशन भील,महेंद्र भील सहित ग्रामीण रहें ।

