प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक होंगे संचालित
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान एवं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार बालोतरा जिले में हीटवेव की स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनवाडी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत ने बताया कि 19 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक आंगनवाडी केंद्रों का संचालन समय प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर मानदेय कर्मी निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन संबंधी समस्त गतिविधियों को यथावत संपादित करेंगे।
