एडवोकेट अनुराग रिणवा के सानिध्य में पृथ्वीराज सर्किल पर परिंडे लगाकर किया शुभारंभ
बर : ग्राम में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सच्ची रिपोर्ट ने बेजुबान पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु परिंडे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एडवोकेट अनुराग रिणवा व सामाजिक कार्यकर्ता शीतल प्रजापत के सानिध्य में इस अभियान को मूर्त रूप दिया गया। जिसको लेकर शुरुआत में बर ग्राम के मुख्य बस स्टैंड पर पृथ्वीराज सर्किल पर परिंडे लगाकर और उनमें पानी भरकर शुभारंभ किया गया। उसके बाद बर थाना परिसर में थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर की चार दिवारी और पेड़ पर परिंडे लगाए गए और थाना स्टाफ ने बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडो में नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया। इसी क्रम में श्री देवरी माताजी के मंदिर पर भी आने जाने वाले राहगीरों के लिए पीने के पानी हेतु मटकी भरकर रखी गई और परिंडे लगाए गए। वही श्री बजना बालाजी के मंदिर में पुजारी डूंगरसिंह की उपस्थिति में पेड़ो पर और दीवार पर परिंडे रखे गए। जिनमें नियमित रूप से पानी भरने को लेकर पुजारी डूंगरसिंह के द्वारा जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान अनुराग एडवोकेट रिणवा,डूंगर सिंह,रामेश्वर प्रसाद,एडवोकेट अनुराग रिणवा,पत्रकार बलवीर जलवानिया,पत्रकार श्याम सैनी,सामाजिक कार्यकर्ता शीतल प्रजापत,एडवोकेट योगेश सेन,राजू शाहू,अशोक साहू,अजय सिंह भाटी, पपसा इत्यादि मौजूद रहे।

