ग्रामीणों ने रेलवे प्रबंधक का स्टेशन पर किया स्वागत
मोकलसर/मायलावास.उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के मोकलसर स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर स्टेशन का निरीक्षण किया।
स्टेशन कक्ष और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। क्षेत्र के मायलावास मोकलसर नेशनल हाइवे 325 पर रेलवे फाटक सी-15 पर रेलवे ने ओवरब्रिज बनवाने को मायलावास मोकलसर रेलवे का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे प्रबंधक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा और सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन रेलवे फाटक में यह एक ही बची है। जहां से निजी बसे,विद्यालय की बसे और गौशालाओं में रोजाना चारा पहुंचाने हेतु बड़ी ट्रके,मटकी उद्योग चलती है। यहां अंडरब्रिज बन जाने से यह बंद हो जाएंगे,जिससे पशुओं, सहित जन मानस को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन तक आने जानें की भीड़ भी बहुत ज्यादा रहती है साथ ही यह भी ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में सिंगल लाईन से डबल लाईन जो कि निर्माणाधीन स्थिति में है। वह बहुत नीचे है । इस लाइन के बहुत समीप नेशनल हाइवे 325 निकल रहा है जिसकी ऊंचाई काफी ज्यादा है जिस कारण आए दिन दुर्घटनाओं के आसार बने रहते है। जिसकी ऊंचाई समान की जाए को लेकर प्रबंधक को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर मायलावास सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

