बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी के निर्देशानुसार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात एवं डॉ. जगत नारायण स्वामी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा जिले के समदड़ी क्षेत्र मे कई जगहों पर गुरुवार को नीम हकीमो, अवैध मेडिकल एवं क्लीनिकों पर कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात ने बताया कि कार्यवाही के दौरान क्लिनिक के लाइसेन्स की जांच की गई, जिसमें अपूर्ण दस्तावेज पाए गए मेडिकल एवं क्लिनिक संचालकों को दस्तावेज पूर्ण करने की हिदायत दी गई। इस दौरान ग्राम करमावास व समदड़ी में एक-एक क्लिनिक के दस्तावेज पूर्ण न होना पाये जाने पर सीज करने की कार्यवाही की गयी।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर अधिकांश नीम हकीमों की दुकान व क्लिनिक बंद मिले।
