मोतीसरा सीनियर स्कूल में दो वर्षों से था पद रिक्त,ग्रामीणों ने किया ढोल बजाकर स्वागत
मोतीसरा: राउमावि में शुक्रवार को नये प्रधानाचार्य रामलाल पंवार ने अपना पदभार संभाला। कार्यग्रहण करने पहली बार गांव में आने पर नये प्रिंसिपल का विद्यार्थियों, ग्रामीणों और स्टाफ साथियों ने साफा-माला पहनाकर व ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया। पंवार ने विद्यालयों में अपने पुर्व अनुभव के साथ शैक्षिक स्तर को और बढ़िया करने की बात कही। इस दौरान व्याख्याता गोपीचंद गर्ग, नेमाराम जोशी, अनाराम जोगसन, रमेश कुमार, निंबाराम बामणिया, रतनलाल राणावत, अशोक कुमार, पुलकित कुमार, तगाराम मेघवाल, शेराराम बामणिया, सुभाष, भभूताराम, विरेन्द्रसिंह, नेमाराम माली, अध्यापिका राजेश, गंगादेवी, कमला बारड़ सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोतीसरा में विगत दो साल से प्रिंसिपल का पद रिक्त था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजन स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार से निरन्तर मांग कर रहे थे। सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी स्कूल में प्रिंसिपल का पद पदौन्नति प्रक्रिया से भरे जाने से स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
पदभार संभालते ही पीईईओ स्कूलों का लिया जायजा :
नवनियुक्त प्रिंसिपल रामलाल पंवार ने पीईईओ मोतीसरा के राबाउप्रावि मोतीसरा, राउप्रावि डाबली, राउप्रावि रोजियों की ढाणी का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।
