जिला कलक्टर पहुंचे गौशाला
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को अन्नपूर्णा गौशाला और श्री गौशाला पहुंच कर निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गौवंशों के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पशुओं के लिए छाया, पानी, चारे आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान गौ शाला व्यवस्थापक ने गोशाला में पशुओं के लिए की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने गौशालाओं में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के लिए पार्टीशन बनाने, पशुओं के लिए बाड़े बनाकर छाया, पानी की व्यवस्था के लिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला प्रभारी को निर्देश दिए कि चारे-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि गोवंश को मौसमी एवं सीजनल बीमारियों से बचाया जा सके। इस दौरान जिला कलक्टर ने पक्षियों के जल पात्र में जल भरा।


