राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपये की सम्मान निधि
बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया. राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों के सम्मान के लिए नई पहल करते हुए राज्य के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने साठ वर्ष की आयु से अधिक आवेदनकर्ता पात्र 18 पत्रकारों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विभागीय समिति की अनुशंसा के बाद ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ का लाभ देते हुए उनकी सम्मान निधि प्रारम्भ किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रत्येक पात्र पत्रकार को मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह:
राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र पत्रकारों को प्रति माह 15,000 रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। वहीं, दो दिवंगत पत्रकारों की सम्मान निधि प्रतिमाह उनकी पत्नियों को आधी राशि 7,500 रुपये प्रदान की जाएगी। ताकि उनके परिवार को आर्थिक संबल मिल सके। राजस्थान सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक सहायता के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत अन्य पत्रकारों का भी मनोबल बढ़ेगा।
