DP NEWS MEDIA
युवाओं को रोजगार में होगा सहायक
बालोतरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में 8 मार्च, शनिवार को रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में बड़ी नामी कंपनियां भाग लेगी।
इस अवसर पर युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने युवा साथियों से अपील कर कहा कि रोजगार प्राप्त करने हेतु क्यूआर कोड़ व गूगल फॉर्म लिंक द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करें। साथ ही 8 मार्च को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेज व रिज्यूम साथ रोजगार सहायता शिविर में उपस्थित होवें।
गूगल लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSed4UoD8BIPa3B3M8nJBdEk_vBmpHdMlFksUM0Uhjt-8_-9kQ/viewform?usp=sharing
