मोतीसरा/डीपी न्यूज मीडिया.ग्राम पंचायत मोतीसरा परिसर में तीन दिवसीय आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का गुरुवार के दिन विधायक हमीर सिंह भायल द्वारा निरीक्षण किया गया। भायल ने बताया कि केंद्र सरकार की अहम योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसान अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। कुल तीनों दिवस में 96.55 प्रतिशत पंजीयन किसानों ने करवाया। ग्राम पंचायत की ओर से बेहतरीन सेवाएं प्रदान की गई।इस अवसर पर कैंप प्रभारी चंपालाल देवड़ा,सरपंच फतेह सिंह डाबली,ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवड़ा मौजूद रहे।
फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप में में इन्होंने दी सेवाएं:
फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप में पटवारी मोतीसरा पवन सिंह मेड़तिया,धनराज सांगवा पशुधन सहायक,अर्जुन राणा कृषि पर्यवेक्षक,शिशुपाल पटवारी,भूपेश श्रीमाली कंप्यूटर अनुदेशक,निर्मल कुमार ई मित्र संचालक, जबराराम देवड़ा सुरक्षा गार्ड,रूपा राम कनिष्ठ सहायक,अभिमन्यु सिंह अध्यापक ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी।


