स्लोगन लिखो, ईनाम पाओ’ ऑनलाइन प्रतियोगिता

गूगल लिंक पर किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति लिख सकते हैं उपभोक्ता जागरूकता पर स्लोगन

चयनित श्रेष्ठ स्लोगन के लेखक को मिलेगा नकद ईनाम

बालोतरा। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 15 मार्च से 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि 16 मार्च को राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। किसी भी आयु वर्ग के उपभोक्ता ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से स्लोगन प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। स्लोगन प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ स्लोगन लिखने वाले विजेता को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के लिए जारी किए गए गूगल लिंक https://forms.gle/N1nAv3jRbn31sQUY8 पर क्लिक करके जिले का कोई भी व्यक्ति (किसी भी आयु वर्ग का) इसमें हर खरीद पर बिल लेने, सही तौल, एमआरपी पर तोल-मोल, एक्सपायरी डेट वस्तुएं नहीं बेचने या खरीदने, धोखाधडी पर उपभोक्ता आयोग में शिकायत, सेवादोष समेत उपभोक्ता जागरूकता के विभिन्न मुद्दों पर स्लोगन लिखकर सबमिट कर सकता है। चयनित श्रेष्ठ स्लोगन लिखने वाले विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!