सेंदड़ा/डीपी न्यूज मीडिया: जयपुर में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम राजस्थान कृषि अनुसंधान टोंक रोड़ दुर्गापुरा में डॉक्टर अम्बेडकर उत्थान परिषद जयपुर द्वारा आयोजित पंचम सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह 2025 में उतर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद योगेन्द्र चांदोलिया,अध्यक्ष सुरेन्द्र जलुथरिया सहित अन्य के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज सेविका शीतल कुमारी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समाजसेविका शीतल प्रजापत के नारी गौरव सम्मान से सम्मानित होने की खुशी में सावित्री बाईं फुले महिला मंडल की महिलाओं व राजीविका समूह की महिलाओं ने शीतल प्रजापत को सम्मान मिलने और सम्मानित होने पर बधाई दी। इस समारोह में जिन नारी शक्ति ने समाजसेवा,साहित्य,पत्रकारिता,शिक्षा, चिकित्सा सेवा,अभियांत्रिकी,विधि, बैंक,बीमा एवं राष्ट्रीय खेल सेवा इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य किया उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसको लेकर सावित्री बाईं फुले महिला मंडल की भगवती कंवर नाथावत,चंदा कंवर,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दत्त धीमान,बलवीर जलवानिया,मोहनलाल रैगर,अनिल खींची,आत्माराम सैनी,राजूदास,निर्मल कुमार,जयराम सिंगाड़िया,प्रकाश भाट,श्याम सैनी इत्यादि सहित ग्रामीणों ने बधाई दी और खुशी जताई। इस मौके पर कालीचरण सर्राफ विधायक मालवीय नगर जयपुर, रामसहाय वर्मा विधायक निवाई , सेवानिवृत आईएस वीएल नवल,अनिल कुमार गोरवाल इत्यादि मौजूद रहे।
