मायलावास/डीपी न्यूज मीडिया। क्षेत्र में कल मायलावास एवं मोकलसर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंग पंचमी का मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।
सतरंगी रंगों में रंगा रंग पंचमी का मेला ग्राम्य संस्कृति की लोक कला से सरोबार हुआ।
मेले में मां चामुंडा मंदिर प्रांगण में आरती कर मेले का आगाज हुआ,जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ और पूर्व कांग्रेसी विधायक गोपाराम मेघवाल, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित,सिवाना विधायक प्रतिनिधि भगवंत सिंह भायल ,भाजपा वरिष्ठ नेता वीर सिंह सैला,पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल , सिवाना नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित, डाबली सरपंच ठा. फतेह सिंह ,भीखा राम भील भागवा सरपंच , काठाडी सरपंच अमिता मेघवाल , पंचायत समिति सदस्य सीता देवी , ठा मान सिंह राखी, मोतीसरा पूर्व सरपंच गिरधारी राम चौधरी,गुमान सिंह बालातवत, जेठा राम चौधरी, जोगाराम मेघवाल मोकलसर, एडवोकेट नाथूराम, मदन सिंह ब ,और अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहें। मेले में झूले गैर नाटक मनिहारी आदि दुकानों का स्टाल भी लगे । प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
मेले को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने में मोकलसर सरपंच घेवरचंद सैन, अशोक सिंह राजपुरोहित
सरपंच ग्राम पंचायत मायलावास दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह पंवार , दोनों ग्राम पंचायत के वार्ड पंच एवं मेला कार्यकर्ताओं का मुख्य योगदान रहा ।
शांति व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण पुलिस महकमा Cl दिनेश डांगी और SI दुर्गाराम के निर्देशन में सजगता के साथ पुलिस टीम उपस्थित रही ।
स्थानीय मेडिकल टीम भी तत्परता के साथ मौजुद रही। मेले में समस्त समाजों और भामाशाहों द्वारा जल सेवा हेतु जल मंदिर की स्थापना के लिए भी हार्दिक आभार । ग्राम पंचायत प्रशासन ने समस्त भक्तों और भामाशाहों का
मेले में पधारे सम्पूर्ण दर्शनार्थी और मेलार्थियों का हार्दिक आभार जताया।


