रिपोर्टर बाबुराम केनावत
डीपी न्यूज़ मीडिया( जिला ब्यूरो)
धोरीमन्ना/क्षेत्र के पोकराराम अध्यापक ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि लूंगी नाडी,दूधू गांव में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बेजुबान पक्षियों के लिए अध्यापक पोकराराम थोरी ने बच्चों के साथ मिलकर घर-घर जाकर “हर घर पेड़,हर पेड़ एक परिंडा”मुहिम के तहत आस पास के सभी पेड़ों के परिंडे लगाये। पोकराराम ने सभी बच्चों व लोगों से हर घर पेड़ और हर पेड़ एक परिंडा लगाने की अपील की। अध्यापक ने बच्चों के साथ विद्यालय में जाकर पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए इन दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता होती है। पेड़ एवं परिंडे लगाना एक पुनीत कार्य है तथा परिंडा लगाने के साथ-साथ प्रतिदिन उसकी साफ-सफाई भी आवश्यक है।सभी ने अपने घरों के आंगन व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाने की अपील की।



