बाड़मेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम जारी,मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

लोकसभा आम चुनाव 2024


बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 में बाड़मेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनिवाल को 118176 मतों से विजयी घोषित किया गया। उन्हें 704676 मत मिले।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई। मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल को 704676, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को 286733, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लीला राम को 7585, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी प्रभूराम को 6396, निर्दलीय प्रत्याशी ताराराम मेहना को 49957, निर्दलीय प्रत्याशी देवीलाल जैन को 3023, निर्दलीय प्रत्याशी पोपट लाल को 3159, निर्दलीय प्रत्याशी प्रतापाराम को 8318, निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को 586500, निर्दलीय प्रत्याशी रामाराम को 6041, निर्दलीय प्रत्याशी हनीफ को 7760 मत मिले। साथ ही नोटा को 17903 मत मिले।

चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने  उम्मेदाराम बेनिवाल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!