सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें बंद, पर्यावरण की रक्षा करने में बनें मददगार-  संत राजेन्द्रानन्द जाम्भाणी

डीपी न्यूज़ मीडिया ( जिला ब्यूरो)
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत

हरि कथा चैनपुरा के दौरान पर्यावरण,सेवकों ने समाज को दिया नशा व जूठन मुक्त भोजन का संदेशभीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को तांबे के बर्तन से जलपान कराकर दिलाई नशा नहीं करने की शपथ

धोरीमन्ना:क्षेत्र के जम्भेश्वर भगवान मंदिर चैनपुरा धाम में आयोजित संगीतमय जांभाणी हरिकथा के दौरान कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी, नशामुक्त मानव हेतु जनजागरूकता अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति हेतु अभियान, अन्नदेव का जूठन नहीं छोङने हेतु जनजागरूकता अभियान,बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ,बेटा बचाओ अभियान,बालविवाह व मृत्यु भोज बंद हो जैसे बहुआयामी मुहिम को लेकर लोगों के बीच पहूंची और श्रद्धालुओं को तांबे के कलश से जलपान कराकर बुराइयों को त्यागने का संकल्प दिलवाया। टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम यहां प्रभारी व वरिष्ठ पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा के नेतृत्व में भीषण गर्मी में मन एक सपना लिए निस्वार्थ भाव से सेवा देने पहूंची कि मानव को नशामुक्त व धरती मां को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त किया जाए और धरती पर अधिक से अधिक पेङ लगाया जाये व भोजनशाला को जूठन मुक्त किया जाए।बहुआयामी मुहिम के प्रेरणास्रोत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई जोधपुर की सोच तहत हम लोगों को जोङने के लिए विभिन्न सामाजिक समारोह स्थल पर पहूंच निशुल्क रूप से सेवा देते हैं और जनजागरुकता के लिए प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु समारोह में पूरे दिन लोगों को तांबे के बर्तनों से जलपान कराते हैं व भोजनशाला में भोजन का जूठन नहीं छोङे इसके लिए लोगों को अन्नदेव का महत्व समझाते हैं व समारोह स्थल को पर्यावरणमय बनाने हेतु भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाते हैं ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके और धरती मां को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।चैनपुरा में आयोजित हरिकथा के दौरान पर्यावरण सेवकों द्वारा शुरू की गई मुहिम की साधु संतों व श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की व जागरुकता के लिए सही कार्य बताया।इस दौरान पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा, मोहनलाल कावां, बुधाराम कावां, गुङामालनी के लेक्चरर अरमान कङवासरा, रामेश्वर कङवासरा,शिक्षक बाबुलाल,लक्ष्मी,अंजलि काकङ, श्रीराम ढाका, शिक्षक जगदीश गोदारा , सहित कई पर्यावरण सेवकों ने अपनी सेवा देकर सभी को प्रेरित किया। जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!