चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित
डीपी न्यूज मीडिया
मिसिंग डिलीवरी ए एन सी तथा मीजल्स का शत प्रतिशत लक्ष्य हो पूर्ण
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बालोतरा के समस्त चिकित्सा अधिकारियों की पंचायत समिति बालोतरा सभागार में बैठक ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को समय पर पूरा किए जाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को आह्वान किया कि बालोतरा जिला नया बना है अतः हमें यहां विशेष सक्रियता और मेहनत की जरूरत है। अगर हम लोग सजग होकर सार्थक प्रयास करेंगे तो बालोतरा जिले का प्रभावी रूप राज्य स्तर पर स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा तीन मुख्य बिंदुओं पर महा अभियान चलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की सूचना जो पूर्ण प्रदर्शित नहीं हो पा रही है उसे तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन करने का निर्देश दिए। जिससे महिला को ममता कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके तथा एंटी नेटल केयर के चारों चरणों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो तभी हम संस्थागत प्रसव कराकर मानवता की सच्ची सेवा कर पाएंगे। इसके साथ-साथ बालक बालिकाएं को 9 से 12 महीने में पहले मिजल का टीका लगवाए। इसके साथ ही 16 से 24 महीने में दूसरा मिजल्स का टीका आवश्यक रूप से लगवाए। जो शेष रह गए हैं उन सभी का चयन करके अर्थात पीसीटीएस सॉफ्टवेयर से सूची लेकर पता करें तथा 8 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाकर प्रातः काल 6 बजे से 10 के बीच इस अभियान को पूर्ण करें।
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बिमारियों के अन्तर्गत हीट वेव को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा संस्थानों पर उपकरण, दवाईयों एवं पेयजल, एसी, कुलर तथा पखे एवं आरक्षित वार्डो में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करे तथा आरएमआरएस की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने क्षैत्र में चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण/निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिकित्सा कार्मिको को हरित राजस्थान के तहत एक पौधा एक कार्मिक लगाने एवं जनमानस को पौधे लगाने हेतु प्रेरित करनें हेतु आह्वान किया।
बैठक में अनुपस्थित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कार्मिक अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डां. ताराचन्द ने टीकाकरण के तहत 0 से 1 वर्ष एवं 01 से 05 वर्ष के वंचित बच्चों की शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने संस्थान वार विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष समीक्षा हेतु प्रस्तुत की। जिसमें असंतोष जनक प्रगति वाले संस्थानों को समय पर कार्य पूर्ण करनें निर्देश दिये।
बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक एवं खण्ड नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंl


