27 परिवाद मिले, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को कल्याणपुर पंचायत समिति परिसर में रात्रि चौपाल कर लोगों से सीधा संवाद किया और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में 27 परिवाद मिले।
ग्रामवासियों द्वारा मुख्यतः बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में परिवाद दिये गये, प्राप्त परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया।
जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, कई जगह पानी की समस्या की बात भी सामने आ रही है। अधिकारी समस्या की जानकारी मिलते ही उसी समय उसके समाधान के पुख्ता प्रयास करें और समय पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसको सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें, जहां कहीं टैंकरों से पानी आपूर्ति की जानी जरूरी हो, अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही हो यह जरूर देखें की सही स्थान पर आपूर्ति सुनिश्चित हो। जहां कहीं पेयजल पाइपलाइन लीकेज हो उसको समय पर ठीक कर दिया जाए, हैंड पंप खराब हो उसको सही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरंतर फील्ड में जाएं और कार्य की गंभीरता से मॉनिटरिंग करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने चौपाल के दौरान डिस्कॉम के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति को सही बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग रहकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बिजली फाल्ट हो उसको समय पर ठीक करें। ढीले और झूलते हुए तारों को समय पर ठीक किया जाए ताकि किसी तरह की दुर्घटना घटित नहीं हो।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू बनाए रखें। लोगों को गर्मी से बचाव के बारे में समय-समय पर जानकारी दे। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता बनाए रखें।
बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा हीट वेव से संबंधित की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने के लिए पाबन्द करें।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

