प्रवीण सिसोदिया
आदर्श विद्या मंदिर के भैया-बहिनों का दशमी बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
मोकलसर@डीपी न्यूज मीडिया.विद्या भारती विद्यालय भगवान पार्श्वनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक मोकलसर के भैया-बहिनों ने दशमी बोर्ड परीक्षा-2024 में उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय, गांव व अपने परिवार का नाम रोशन किया।
जिसमें विद्या मंदिर की बहिन इंद्रा कंवर सुपुत्री लाबुसिंह जी ने दशमी बोर्ड परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोकलसर गांव में एक नया इतिहास रच कर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक मुकेश कुमार जी सोनी, शैक्षिक प्रमुख रिंकू जी गोस्वामी व आचार्य सूर्य प्रताप सिंह जी,शम्भूदान जी,चैनाराम जी माली,चैनाराम जी बामणिया ने घर जाकर बहिन का माला साफा व मिष्ठान खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य नरेंद्र व्यास ने बताया की भैया हिमांशु जैन पुत्र महेंद्र कुमार जी जैन ने 93.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व भैया ईश्वर सिंह पुत्र उमसिंह जी बालावत ने 91.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार द्वारा इनका भी घर जाकर बहुमान किया गया। आपने बताया कि विद्यालय की 5 बहिनें इंद्रा कंवर, खुशबू कंवर, डिंपल कंवर, सोनल सोनी व ममता कंवर का गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ। यह विद्यालय गत 5 वर्षो से गांव की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण व संस्कारयुक्त शिक्षा देने का कार्य अनवरत रूप से कर रहा है।
