प्रवीण सिसोदिया
सिवाना। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम बुधवार शाम 5 बजे परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मिठाई से मुंह मीठा करवाकर बधाई देते हुए सम्मान किया गया। सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय रामदान हुण्डिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर के छात्र यश सीरवी पुत्र बाबूलाल सीरवी ने सर्वाधिक 98.33 के साथ विज्ञान विषय के 100 में से 100 अंक प्राप्त कर बालोतरा जिले में टॉपर रहा। यश के जिला टॉप करने पर गांव में खुशी की लहर छा गई। गांव के लोग यश को सोशल मीडिया व कॉल पर लगातार बधाई दे रहे है। वही गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा पूर्वी
आजाद व आदर्श विद्या मंदिर समदड़ी की गौरी सोनी ने 97.17 प्रतिशत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादरू की छात्रा हिमांशी ने 96.93 प्रतिशत, आदर्श बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवाना का छात्र पुष्पतराज जीनगर
ने 96.50 प्रतिशत, सनराइज एज्युकेशन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समदड़ी की छात्रा आरवी ने 96.17 प्रतिशत, केशव आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल समदड़ी की छात्रा चिंटू कंवर ने 95.83 प्रतिशत, श्री लक्ष्मी आदर्श विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल अजित का छात्र महेन्द्र कुमार के 95 प्रतिशत, गायत्री विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल खण्डप के छात्र ललित कुमार पुत्र निम्बाराम बामणिया ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल रहा।
छात्र-छात्राओं का मिठाई से मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। जिला टॉप करने वाले छात्र यश ने अपनी सफलता का श्रये अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि वह आगे इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहता है। इसी लक्ष्य के साथ वह नियमित 6 घंटे तक पढ़ाई करता है। यश के पिता बाबूलाल सीरवी उसी स्कूल में हिंदी व्याख्यता के पद पर कार्यरत है।
