DP NEWS MEDIA
बालोतरा। हीटवेव के मध्यनजर सिवाणा उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने गुरूवार को सिवाणा उपखण्ड के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूदराडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राखी एवं पशु चिकित्सालय राखी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में निश्चित समय पर उपस्थिति देते हुए आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने हीटवेव के चलते सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने सभी वार्डो का निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों से पशुओं को हीटवेव से बचाने के लिए किये गये कार्याें की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने पशुओं को हीटवेव के लिए जारी एडवाइजरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।



