प्रवीण सिसोदिया/डीपी न्यूज मीडिया
सिवाना। स्थानीय तहसील कार्यालय में गर्मी के भयंकर प्रकोप के चलते आने वाले ग्रामीणों के माकूल रूप से छाया पानी की व्यवस्था की गई हैं। पिछले कई दिनों से गर्मी व हिटवेव के कारण आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर तहसील कार्यालय परिसर में तहसील प्रशासन द्वारा टेन्ट लगाकर छाया पानी की व्यवस्था की गई। इस मौके पर तहसीलदार रायचंद देवासी, नायब तहसीलदार दिलीप वैष्णव, रीडर ओमप्रकाश प्रजापत, प्रेम मेवाड़ा, हरी प्रताप चारण, जगदीश पंवार, मूलाराम पादरड़ी, सुभाष बिश्नोई, सुरेश शर्मा, मोजूद थे।

डिजिटल न्यूज चैनल