जिला प्रभारी सचिव ने गौशालाओं का निरीक्षण कर मेली जनसुनवाई चौपाल में सुनी आमजन की समस्याऐं
डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को आसोतरा एवं भीमगोडा में गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भवानी सिंह साथ रहे।
जिला प्रभारी सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचकर भगवान ब्रह्मदेव के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात जिला प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने आसोतरा एवं भीमगौड़ा में स्थित गौ शालाओं का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने गौ शालाओं का निरीक्षण कर पशुओं के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होने गौ शाला के व्यवस्थापक को गौ शाला में पशुओं के भरण-पोषण के लिए प्रतिदिन हरा चारा एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने निर्देश दिए कि गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाए।
मेली जनसुनवाई चौपाल में सुनी आमजन की परिवेदनाऐं
जिला प्रभारी सचिव हृदेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मेली में मंगलवार को जनसुनवाई चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा एवं जल विभाग समेत ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मिकों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने भीषण गर्मी में पेयजल सप्लाई, विद्युत कट एवं राजस्व कार्यो संबंधी समस्या उठाते हुए समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व विद्युत व्यवस्था की वजह से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के समाधान करवाने के लिए सभी विभाग के अधिकारी सजगता से कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि भीषण गर्मी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व पेयजल की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाए। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान करें।

