बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात ने 27 मई को दैनिक भास्कर के बालोतरा भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित खबर का खंडन किया है।
उन्होंने बताया कि दैनिक भास्कर के बालोतरा भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित खबर पर जिसमें दो लोगो जिनके नाम भट्टाराम पुत्र मांगीलाल व कंवराराम पुत्र दूदाराम की मृत्यु हीट वेव से बताई गई हैं।
उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए बताया कि भट्टाराम पुत्र मांगीलाल का पोस्टमार्टम 26 मई को शाम 6:30 बजे किया गया जिसमे मौत का कारण गिरने के दौरान छाती में चोट लगने से हुई थी। वही कंवराराम पुत्र दूदाराम को अस्पताल में ब्रॉट डेड लाया था। जिसका 27 मई को पोस्टमार्टम हुआ जिसमें मृत्यु का स्पष्ट कारण एफएसएल एवं हिस्टोपेथोलोजी रिपोर्ट आने के बाद दिया जाएगा।