DP NEWS MEDIA
सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण, आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां
रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
बालोतरा। जिले में रविवार से तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा।
पहले दिन बूथ पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, वहीं आगामी दो दिन सोमवार व मंगलवार को टीमें घर-घर जाकर वंचित बच्चों को दवा पिलाएंगी। रविवार को जिला स्तर पर नौनिहालों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जिले में पोलियो दवा पिलाए जाने वाले पांच वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या करीब सवा दो लाख, जिन्हें शत प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बालोतरा शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य भवन से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आमजन को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरूकता किया। रैली में नर्सिंग स्टूडेंट एवं आशाओ द्वारा भाग लिया गया।
आरसीएचओ डॉ. ताराचंद ने बताया कि विभाग की ओर से सभी गांव व ढाणियों सहित शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं ईंट भट्टों और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। इसके साथ ही बूथों का गठन, मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमों का गठन किया जा रहा है, जहां नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की गटकाई जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार को जिला स्तर पर सुपरवाईजरो को प्रशिक्षित किया गया। वहीं आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को सभी ब्लॉकों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर माइकिंग कर रैली निकाली जाएंगी।
उक्त रैली में डॉ.आर एल खत्री, उप नियंत्रक डॉ. बालकृष्ण, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल मुंदड़ा, डॉ. गोसाईं, डॉ. गौरण गुप्ता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

