बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के मार्गनिर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 12,838 एवं राजश्री योजना में 4,479 केसों का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया गया और बच्चों का टीकाकरण भी 99 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य अर्जित किया गया।
जिला कलक्टर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के द्वारा किए गए उक्त कार्य के लिए सराहना की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि बालोतरा जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों पर समय समय पर सुपरविजन किया जा रहा है। साथ ही समय समय पर गेप का एनालिसिस कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह के द्वारा प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट की ली जा रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति सजगता के साथ आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि समस्त संस्थानों पर युविन एप्प के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें लाभार्थी घर बैठे टीकाकरण के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपना टीकाकरण कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में समस्त सेक्टर पर एएनएम के द्वारा युविन एप्प का उपयोग किया जा रहा है।