रिपोर्टर: बाबूराम
धोरीमना के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा राज्य मंत्री के के विश्नोई का बजट के दौरान धोरीमना को नगर पालिका बनाने एवं धोरीमना को नई विकास की सौगातें देने के बाबत मंत्री साहब का साफा पहनाकर सम्मान किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।राज्य मंत्री केके साहब ने बताया की विधानसभा गुड़ामालानी के क्षेत्र में विकास के हर संभव कार्य किये जायेंगे ।
जिसमे मण्डल अध्यक्ष जयकिशन भादू , मण्डल महामंत्री अनिल सेठिया , राणाराम विश्नोई , रिट्रायर्ड थानाधिकारी गंगाविशन विश्नोई , मण्डल कोषाध्यक्ष रोहित जैन एवं भंवरलाल गोदारा उपस्थित रहे ।
