आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
सौहाद्रपूर्ण माहौल मनाए त्यौहार
बाड़मेर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव और होली समेत विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी तथा सभी समुदायों के गणमान्य लोग समिलित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर शहर अपनायत एवं भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। यहां सभी त्योहारों को सौहाद्रपूर्ण रुप से मनाए जाने का शानदार इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज़िले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। साथ ही धारा 144 भी शहर में लागू है। होली समेत सभी पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने हेतु जिले में सभी प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाऐं चाक चौबंद कर दी गई है। उन्होंने उपस्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को आगामी सभी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी छोटी सी बात तुल ना पकड़े इसलिए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने उपस्थित लोगों को त्योहारों के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु प्रशासन के पूर्ण सहयोग को लेकर आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे सभी असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं जो शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। आमजन भी अपने आसपास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दे। सूचित करने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का जाब्ता पर्याप्त संख्या में नियुक्त है एवं आचार संहिता तथा त्योहारों के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी से सावधान रहने एवं तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की।
बैठक में बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्य प्रकाश कस्वां, नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी बाड़मेर समदर सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
