रिपोर्टर:बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना– क्षेत्र के धोरीमन्ना से खारी बासला जाने वाली रोड जगह जगह से टुटी हुई व बड़े बड़े गड्ढे होने से आमजन व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है धोरीमन्ना से खारी बासला जाने वाली रोड धोरीमन्ना से खारी फांटा तक लगभग सात किलोमीटर तक रोड क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को आने जाने में विकट स्मस्या आती है उक्त रोड़ को ध्यान में लाकर ठीक करवाने की अपिल आस पास के ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि उक्त रोड को सरकार व प्रशासन को ध्यान में लाकर ठीक करवाई जाए ताकि रहागीरो को राहत मिल सके सुखराम बिश्नोई अध्यापक ने भी जानकारी देकर बताया कि 7-8 किलोमीटर रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण दुपहिया वाहन के आए दिन टायर फटने से हादसा होने की संभावना रहती है व भारी वाहनों को भी चलने में दिक्कत होती है व हर दिन बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण टायर फट जाते हैं समाज सेवी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान देकर इस रोड़ को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकी आमजन को राहत मिल सके।

