DP NEWS MEDIA
बालिका शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव -भुवनेश्वर
बालोतरा। नवनिर्मित एवं इसी सत्र में प्रारंभ हुए अनुसूचित जनजाति के बालिका आवासीय छात्रावास का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बालिकाओं ने मंत्र मुग्ध करने वाली प्रार्थना के माध्यम से अधिकारियों का मन मोह लिया। इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती देवी ने छात्रावास की गतिविधियों से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चौहान ने छात्रों की उपस्थिति को शत प्रतिशत रखना के विशेष निर्देश दिए। तत्पश्चात बालिकाओं से व्यक्तिगत संवाद के दौरान बालिकाओं ने पानी की गंभीर समस्या को उठाया तथा तत्काल समाधान करने का निवेदन किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छात्रावास में निवासरत बालिकाओं के पाठ्य पुस्तकों की कमी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश मीणा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर से बात की तथा तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान दिए। उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण को नियमित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करवाया। जिस पर सीएमएचओ द्वारा तत्काल ही व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बालिकाओं की छात्रवृत्ति समय पर आ जाए बालिकाओं को सुचारू भोजन उपलब्ध हो, जो पौष्टिक हो तथा समय पर मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। अध्ययन और अध्यापन का निश्चित टाइम टेबल बनाकर समय सारणी के अनुसार स्वाध्याय के लिए बालिकाओं को प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही आगामी निरीक्षण के वक्त इन समस्त बिंदुओं पर पुनः समीक्षा हेतु छात्रावास अधीक्षक को पाबंद किया।

