DP NEWS MEDIA
बालोतरा राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय में दिव्यांगजनों के लम्बित दिव्यांग प्रमाण-पत्र हेतु विशेष शिविर सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार, 25 नवंबर को मीटिंग हॉल में प्रातः 10.30 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशेष शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश चौधरी, नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वरलाल सुथार अपनी सेवाऐं देगें। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच के उपरान्त दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।
