एचपीसीएल पाइपलाइन की ओर से रखा निःशुल्क शिविर
DP NEWS MEDIA
मोतीसरा। उपखंड क्षेत्र के मोतीसरा ग्राम पंचायत परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का एचआर विनोद मौर्या और सरपंच फतेह सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया । जिसमें मंडवा कच्छ के एम्स के डॉक्टर्स टीम ने मोतीसरा सहित आस पास के आमजन की स्वास्थ्य जांच के निःशुल्क दवाई और चश्मा भी वितरित किया गया। शिविर में खून जांच शुगर जांच सहित अन्य प्रकार की जांचे भी डॉ महीपत सुथार और डॉ बिरवा ने अपनी सेवाएं दी गई। इस शिविर से ग्रामीणों को काफी राहत भी मिली। आयोजित शिविर में सरपंच फतेह सिंह डाबली,उपसरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक,बालिका संस्था प्रधान रत्नलाल राणावत, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार,हिटपालसिंह,थानाराम,लाइनमेन छैल सिंह ग्रामीण बंशीलाल गर्ग मौजूद रहे।
मान मनुहार से डॉ हुए मोहित
मोतीसरा में गुजराती डॉक्टर्स मान मनुहार अपनत्व देख मन मोहित हो गए । डॉक्टर्स टीम की सेवा अपनत्व देख धन्यवाद मोतीसरा भी कहा गया।

