डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना: स्थानीय कस्बे में स्थित भगवान परशुराम सेवा संस्थान में मंगलवार को दोपहर में सर्व ब्राह्मण समाज धोरीमना की बैठक व पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया । धनराज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर धोरीमन्ना आदि गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गणेशाराम भरीडवाल, भवानी शंकर पारीक, अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण माह सभा धोरीमन्ना, राणाराम राजपुरोहित,अमरतलाल राजपुरोहित, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश बबेरवाल, कालूराम भरीडवाल, बाबूलाल गौड़,रामाराम सिडोलिया, देवीलाल सिडोलिया,धेवरचद गील,सुरज सिडोलिया,, जगदीश बबेरवाल , वार्डपंच,उदय बबेरवाल,महेश भट्ट, भैराराम बबेरवाल, जितेन्द्र पारीक, , दिनेश पारीक, वभुताराम पारीक,रामनारायण गौड़, धनराज सिडोलिया, मांगीलाल गौड़, हेमराज गौड़, सहित कई समाज बंधुओं ने भाग लिया,,
