डीपी न्यूज मिडिया
रिपोर्टर :बाबूराम
धोरीमन्ना : विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र द्वारा जयपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना की छात्रा माया जाणी राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण दास माली ने बताया कि विद्या भारती राजस्थान की ओर से 29 जून शनिवार को महाराणा प्रताप सभागार विद्याश्रम जयपुर में 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा 2024 में कीर्तिमान बनाने वाली प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य आतिथ्य राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री माननीय मदन दिलावर करेंगे। गौर तलब है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना की छात्रा माया जाणी ने 98.50% अंक प्राप्त करके उपखंड धोरीमना में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्या भारती प्रतिवर्ष ऐसे उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर सम्मानित करती है। इसी क्रम में इस वर्ष 47 छात्र छात्रों का सम्मान किया जाएगा जिसमें आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना की छात्रा माया जाणी को भी यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस समाचार से पूरे धोरीमना क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है कि इस उपखंड की यह छात्रा जयपुर में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
