किंग्स विला मेरिज गार्डन में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेगें किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को प्रथत किस्त 1000 रूपये के प्रत्यक्ष लाभ का हस्तातंरण
साथ ही लाभार्थी किसानों से करेगें वर्चुअली संवाद
बालोतरा. जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम 30 जून, रविवार को 12 बजे किंग्स विला मैरिज गार्डन में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लाभार्थी किसानों से वर्चुअली संवाद करेंगे।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत पहली किश्त के तौर पर एक हजार रुपए की किसानो के खातों में डी बी टी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तातंरित की जाएगी। जिला स्तर कार्यक्रम के साथ ही ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को प्रतिवर्ष देय राशि 6000 रूपये के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 2000 रूपये प्रतिवर्ष देने की बजट घोषणा 2024-25 में की गई। मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को प्रथत किस्त 1000 रूपये के प्रत्यक्ष लाभ का हस्तातंरण राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान करेगें।
