DP NEWS MEDIA
जिले में 517 नवनियुक्त कार्मिकों ने लिया भाग,मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संवाद कर किया उत्साह वर्धन
बालोतरा। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को किंग्स विला मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के नव नियुक्त कार्मिक हरीश परिहार एवं पूनम से संवाद किया।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले के नव नियुक्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी राज्य सरकार का हिस्सा है, आपका काम ही राज्य सरकार की छवि का निर्माण करेगी। आप सभी यहां संघर्ष करके पहुंचे है। जीवन में संघर्ष चलता रहेगा, आप कभी हार नही माने। उन्होंने कहा कि एक निश्चित अवधि के पश्चात हमारे में सीखने की ललक कम हो जाती है, सीखना व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। हमे सीखने से कभी परहेज नहीं करना चाहिए, जहां से अच्छी बातों से सीख सकते है, सीखे। हमें राजकीय कार्यों के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है, साथ ही अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करना है। हमारे द्वारा किए जाने कार्य ही सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। हमारी कोशिश हमेशा आमजन के जीवन को सुगम बनाने की रहे।
इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने 517 नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि जिंदगी ऐसी बना लो, रहे ना रहे तू, याद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें। ईमानदारी से काम करने वालों की पूजा होती है। आप सभी समाज के लिए अच्छा काम करें और हर कदम पर खरा उतरने का प्रयास करें।
इस अवसर पर जिले के 517 नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजकीय सेवा में नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामना संदेश एवं लोक सेवक के कर्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाओं की पुस्तिका सहित वेलकम कीट दिया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।


