DP NEWS MEDIA
सिवाना/सुरेश कुमार .शहर के स्थानीय आयुष विभाग में कार्यरत पर्यावरण प्रेमी आयुष कंपाउंडर नरपत खान अपनी ड्यूटी के पश्चात या फिर छुट्टी वाले दिन भी घर पर नहीं बैठकर पर्यावरण को बचाने का अनोखा कार्य पिछले 5 वर्षो से कर रहे हैं 19 हजार के लगभग पेड़ पौधे लगाए वितरण कर चुके हैं इसी क्रम में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलत सिंह की ढाणी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोटी हिंगलाज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया और सभी को पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता और देखभाल करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर स्कूल बच्चों समेत प्रधानअध्यापिका सपना सोनी, उषा नागर, डिंपल कंवर देवड़ा, नरपत कुमार गर्ग, अनिलकुमार, नारायणसिंह खींची , मोहनेखान उपस्थित रहे ब्रांड एंबेसडर आयुष कंपाउंडर खान द्वारा अपनी स्वयं की नर्सरी में अपनी आय से पौधे तैयार कर हर वर्ष 5000 पौधे लगाने का कार्य करते हैं जिसमे छायादार,औषधिय,फलदार फूलदार पौधे जैसे,खेजडी,रोहिड़ा, पीलू, सहजन ,कैर, इमली, अमलताश, गुड़हल, नीम, करंज, जामुन, गिलोय, तुलसी, सदाबहार,आदि अनेक प्रजातियों के पौधे शामिल है साथ ही विलुप्त औषधिय प्रजातियों को बचाने और उनके प्रति जागरूकता का कार्य कर रहे हैं इस कार्य के साथ साथ शहर सिवाना को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त,स्वच्छ बनाने का आभियान चला रहे हैं।

