रिपोर्टर: बाबूराम
DP NEWS MEDIA
धोरीमन्ना भाजपा मंडल अध्यक्ष जय किशन भादू,व भाजपा मंडल महामंत्री अनिल सेठिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम जयपुर राज्यमंत्री के के बिश्नोई जयपुर कार्यलय पहुंच कर धोरीमन्ना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञापन सौंपा गया। मंत्री केके विश्नोई ने आश्वासन दिया कि जल्द ही धोरीमना को नयी विकास की सौगातें मिलेगी । वहा पर सुखराम विश्नोई बाबूलाल विश्नोई गंगाविशन बिश्नोई मनीष पूँगलिया अशोक विश्नोई रोहित जैन भवरलाल गोदारा व सुरेश भादू , उपस्थित थे | तह जानकारी संवाददाता को धनराज शर्मा ने दी।
