बुद्ध जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें धौरीमना ब्लॉक के कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया

डीपी न्यूज़ मीडिया जिला ब्यूरो
रिपोर्टर: बाबुराम केनाव

डा.भीमराव अम्बेडकर भवन में स्थित भीमाबाई लाइब्रेरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
धोरीमन्ना.उपसरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा ने संवाददाता को बताया कि जिन्होंने रा. मा.शि.बोर्ड में 75% से उपर मार्क्स प्राप्त कर एससी वर्ग में काबिल ए तारीफ स्थान, योग्यताएँ हासिल करने पर अम्बेडकर विकास समिति द्वारा सभी का बहुमान किया गया व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। व बाबा साहेब के संविधान की पुस्तकों को भेंट किया गया । एवं सभी आगंतुक मेहमानों ने होनहार छात्र छात्राओं का होंसला अफजाई कर आगे उच्च मुकाम हासिल करने की कामना की। तत्पश्चात महात्मा बुद्ध जयंती मनाई गई ।  सभी सहभागियों ने बुद्ध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके जन्म दिवस को ज्ञान रूपी दिवस के रूप में मनाया ।  एवं उनके द्वारा दिए गये संदेश अप्पो दिपो भव अर्थात स्वयं प्रकाशमय बनो, दूसरों के लिए ज्ञान का दीपक बनो।अम्बेडकर विकास समिति के पूर्व सचिव तुलसाराम अहप्पा द्वारा सभी मेहमानों के स्वागत, सत्कार एवं महात्मा बुद्ध के सम्बन्ध में अपने विचार भी रखे, वरिष्ठ शिक्षाविद् नरसींगाराम फुलवारिया ने बुद्ध के जीवन परिचय, वैराग्य, ज्ञान की प्राप्ति,  महापरिनिर्वाण, उनके धम्मं के बारे में अपने विचार शैयर करते हुए सभी छात्र छात्राओं के भविष्य में आगे बढने, कामयाब होने की कामना करते हुए उनको निरन्तर आगे बढने की प्रेरणा दी, साथ ही मास्टर गिरधारीलाल जी कुलदीप, प्रकाश कुलदीप वरिष्ठ अध्यापक, पारसजी गौसाई गणपत जी नामा अध्यापक ने भी इस सम्बन्ध में अपने विचार रखे एवं आज के जयंती दिवस की खुशी में सुजाता खीर बनाने एवं सर्वेयर के रुप में सराहनीय सेवाओं में भी अपना योगदान दिया, साथ ही प्रकाश मकवाणा व अन्य वक़्ताओं ने भी अपने विचारों से भी अवगत करवाया, समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,रि़ड़मलराम  अहप्पा,दूदाराम, उप सरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा, नरसी राम ठेकेदार बामरला, अन्य सैकड़ों सहभागियों ने जयंती प्रोग्राम में हिस्सा लेकर जयंती प्रोग्राम को सफल बनाया । प्रोग्राम के अंत में सभी छात्र छात्राओं एवं सहभागियों ने स्वादिष्ट खीर खाने का लुत्फ़ उठाकर जयंती का समापन किया।
आज के बुद्ध जयंती प्रोग्राम में खीर के भामाशाह रिड़मलराम अहप्पा  रहे ।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!