डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना.विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर धोरीमना में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा दसवीं, अष्टमी और पंचमी श्रेष्ठ परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक नेमीचंन्द बोहरा, अध्यक्ष सुरेश कुमार गीगल,उपाध्यक्ष भीमराज सोनी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मालू एवं विशेष आमंत्रित सदस्य तेज सिंह चौहान सहित आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नारायण दास माली ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कक्षा दशमी, अष्टमी एवं पंचमी के परीक्षा परिणाम को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धोरीमना खंड संचालक तेज सिंह चौहान ने भैया बहिनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार इन बोर्ड परीक्षा में आपने प्रयास किया है इस प्रयास को यदि लगातार आप जारी रखेंगे तो एक समय आप सफलता की उच्च सीढ़ी पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा से ही मेरिट प्राप्त होती है। बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा इन तीन जिलों में विभाग स्तर पर कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान, उपखंड धोरीमना में प्रथम स्थान एवं विद्या भारती जोधपुर प्रांत में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा माया बिश्नोई 98.50 प्रतिशत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सफलता का श्रेय आदर्श विद्या मंदिर धोरीमना के आचार्य आचार्या एवं मार्गदर्शन मंडल को जाता है। विद्या मंदिर में प्रतिदिन 30 मिनट की वंदना जिसमें संगीत, नैतिक एवं आध्यात्मिक, शारीरिक ,बौद्धिक, प्राणिक , मानसिक, संस्कृत तथा योग के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिला। अपनी सफलता विद्या मंदिर की वैदिक गणित , खेलकूद कार्यक्रम एवं शनिवारीय बालसभा में होने वाली हिंदी , स्पोकन इंग्लिश, मैथमेटिक मैजिक प्रतियोगिताएं, विज्ञान मेला एवं संभाग और प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से मनोबल बढा। परिवार की विषम परिस्थिति के पश्चात भी 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा माया गौसाई ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को प्रदान किया। गौरव जाटव, विशाखा जैन, किशनाराम चौधरी ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्या मंदिर परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षा अष्टमी में अम्बिका जैन, अरुणा चौधरी ,कृष्णा चौधरी ,नरेश कुमार, प्रमिला दर्जी , रुचिका जैन ,स्वरूप मालू, सुनीता खिलेरी इन सब ने कक्षा अष्टमी में सभी विषयों में A ग्रेड प्राप्त करने पर विद्या मंदिर परिवार ने इनका सम्मान किया। इसी के साथ कक्षा पंचमी में सभी विषयों Aग्रेड प्राप्त करने वाले जया गोयल, ललित कुमार ,महेश गोदारा, मानसी लूनिया, मानसी जैन, मीनाक्षी ,सवाई जाजू , सानू चौधरी को सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य राणुलाल जैन,पूनमाराम चौधरी, आसुराम बिश्नोई, भोमाराम जयपाल जुंजाराम चौधरी, गणपतराम विश्नोई, बुधाराम बिश्नोई, दीपक शर्मा, विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक भाग प्रभारी जयकिशन जाणी ने किया। आभार प्रकट एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

