रिपोर्टर: बाबूराम
धोरीमन्ना: कस्बे कृषि मंडी व्यापार संघ धोरीमना ने उम्मेदाराम बेनीवाल के, सांसद बनने के बाद पहली बार पहुचे सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का धोरीमन्ना कृषि मंडी व्यापार संघ के सचिव महेंद्र राठी जगदीश बेनीवाल, अशोक छाजेड़, सत्यनारायण चांडक, रामाराम बेनीवाल बाबूलाल मालू गौतम सेठिया, मेवाराम बोथरा, सुरेश बोथरा, श्रवण चौधरी सहित, सेकड़ों, व्यापारियों कृषि मंडी के मजदूर, किसान, ट्रक ड्राइवर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत, किया इस अवसर पर बेनीवाल को साफ़ा माला पहनाकर व पटु ओढ़ा कर व्यापार संघ के सदस्यों द्वारा विभिन्न मेहमानों का स्वागत किया। फूल बरसा कर डीजे के साथ नव निर्वाचित सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल का बहुमान किया कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर मालाए पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया सभा में सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल एमपी,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, कैलाश बेनीवाल पांचाराम चौधरी रमेश गोधरा कर्नल सोनाराम चौधरी, सहित कई जनों ने शिरकत की धोरीमना कृषि मंडी व्यापार संघ की तरफ से सबका मुंह मीठा करवाया गया। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
