प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलेगी 17वी राशि
राज्य के 65 लाख किसानों को 1383.00 करोड़ की राशि 17वीं किश्त उनके बैंकों में होगी अंतरित
बालोतरा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त का हस्तान्तरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जून, मंगलवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में किया जायेगा। जिसके तहत लगभग 9.25 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जायेगी। जिसमें से राज्य के लगभग 65 लाख किसानों को 1383.00 करोड़ की राशि 17वीं किश्त के रूप में उनके बैंकों में अंतरित होगी।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रतिवर्ष 6000/- रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी 2019 में किया गया। अब तक इस योजना के अन्तर्गत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 3.40 लाख करोड़ से अधिक धनराशि का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके आधार आधारित बैंक खातों में स्थानान्तरित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार, 18 जून को शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन कार्यक्रम को वेबकास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ के माध्यम से जिले के समस्त ग्राम पंचायत, कृषि उपज मण्डी एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के मुख्यालयों पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही अधिकाधिक किसानों को कार्यक्रम से जोडा जाकर योजना के बारे में जानकारी देते हुए किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जिला कलक्टर, कार्यालय बैठक कक्ष से एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी अपने मुख्यालय तथा यथानिर्दिष्ट स्थानों से बेवकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कृषि उपज मण्डी,सचिव एवं समस्त विकास अधिकारियों को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वेबकास्ट लिंक के माध्यम से कार्यक्रम का प्रदर्शन करवाने एवं अधिकाधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
