DP NEWS MEDIA
बैंक मैनेजर के पिता के किराना की दुकान का चल रहा था विवाद
सिवाना पुलिस ने एक आरोपी श्रवण कुमार को किया गिरफ्तार
बैंक मैनेजर की पिता के किराना की दुकान के स्वामित्व को लेकर चल रहा था विवाद,दुकान खाली करवाने की मिल रही थी धमकियां। दुकान खाली करो नही तो गोलियां से भून देंगे।
सिवाना बैंक मैनेजर को अज्ञात नंबर से पंजाबी भाषा में अमर्यादित गाली गलोच कर धमकाया गया।
सिवाना पुलिस ने मुल्जिम श्रवन कुमार को किया गिरफ्तार।
