प्रवीण सिसोदिया
समदड़ी @ डीपी न्यूज मीडिया. कस्बे में सोमवार को शबरी बाई, वाल्मिकी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। । इसमें समदड़ी सहित आस पास के दर्जनों गांवों से भील समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। सुबह 10 बजे मंदिर परिसर से गाजे बाजे से शोभायात्रा निकली। इसमें विभिन्न देवताओं की झांकियां, भजन मंडली शामिल थी। इसमें शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते व भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। कस्बे के मुख्य मार्गो से इसके गुजरने पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। झांकियों के दर्शन कर पुष्प बरसा से स्वागत किया। मंदिर
स्थल पहुंच शोभायात्रा विसर्जित हुई। मंदिर पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना, पूर्व रीको निदेशक सुनील परिहार, पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, भील समाज जिला अध्यक्ष फूलचंद केपी, पूर्व रेंजर लालचंद राणावत, प्रवीण सिसोदिया मोकलसर, भील समाज अध्यक्ष धुडाराम भील, भील विकास समिति अध्यक्ष देवाराम, मांगीलाल मोखंडी, जेसाराम रानीदेशीपुरा, रतनाराम अध्यापक समदड़ी आदि मौजूद थे। पूर्व रात्रि में मंदिर जागरण का आयोजन हुआ।

