समदड़ी/डीपी न्यूज मीडिया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 61 वाँ प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को श्रीगंगानगर में होगा । प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल ने बताया की प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम रहेगे। अधिवेशन के मुख्य वक्ता भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं जय किसान आंदोलन के संस्थापक प्रोफेसर योगेंद्र यादव रहेंगे बालोतरा जिला मुख्यालय पर राज्य सम्मेलन के पोस्टर विमोचन के बाद आज समदड़ी ब्लॉक मुख्यालय पर भी पोस्टर का विमोचन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष रतन दास निंबार्क ने प्रत्येक शिक्षक तक सम्मेलन के प्रचार- प्रसार का आह्वान किया। जिसको लेकरअलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न विद्यालयों में सम्मेलन का निमंत्रण दिया गया। आज प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष रतन दास निंबार्क ,जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ,ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमा राम भील,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विशनाराम चौहान तथा चंद्र प्रकाश ने रा उ मा वि नवोडा बेरा समदड़ी, बामसीन , सेवाली, खण्डप, सांवरडा, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोलानाड़ा करमावास, समदड़ी स्टेशन , खण्डप तथा राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय छियाली में शिक्षकों से संपर्क कर राज्य सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।

